ब्यूरो/ पूर्णिया/पूर्णिया जिले के केनगर प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिये दुसरे चरण में केनगर प्रखंड के 17 पंचायत में जगनी,काझा और बिठनौली पश्चिम पंचायत के पैक्स को छोड़कर 14 पैक्स तथा नगर पंचायत चम्पानगर के एक कोहवारा पैक्स सहित कुल 15 पंचायत के पैक्स में 27 नवम्बर 2024 को चुनाव कराया जायेगा। इसके लिये केनगर प्रखंड से 26 नवम्बर को प्रथम, द्वितीय और तृतीय कुल 1 सौ 80 मतदान कर्मियों को 60 पीठासीन पदाधिकारी के साथ 1 सौ 20 मतपेटी और बैलेट पेपर एवं वोटर लिस्ट समेत अन्य चुनाव सामग्री देकर कुल 60 आबंटित बूथों के लिये रवाना कर दिया गया है। पैक्स चुनाव की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सभी बूथों पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। बूथों पर बेसिक सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है ताकि मतदान कर्मियों से लेकर मतदाताओं को कोई दिक्कत न हो। सुबह 7 से संध्या 4.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है। उक्त जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशीष कुमार ने दी। बताया की होने वाले पैक्स चुनाव में कुल-36 हजार 6 सौ 94 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।उन्होंने बताया की किसी भी समस्या के समाधान को लेकर केनगर प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है तथा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
आयुष संचालक व सीजीएमएससी एमडी समेत 3 अफसरों पर केस दर्ज आयुष विभाग ने सरकारी संस्था को छोड़ निजी संचालकों से दवाईयां खरीदने पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने तीन अफसरों पर केस दर्ज किया है। इसमें आयुष संचालक इफ्फत आरा, संयुक्त संचालक सुनील कुमार दास और सीएमएससी एमडी पद्मिनी भोई शामिल हैं। बता दें कि इन तीनों पर पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने आरोप लगाते हुए एसटी आयोग में शिकायत की थी कि निजी कंपनियों को लाभ देने के लिए इन्होंने सरकारी संस्था संजीवनी से दवाइयां नहीं खरीदीं। जबकि मुख्य सचिव का आदेश है कि जो दवाएं स जीवनी में न मिले उन्हें ही निजी दवा निर्माताओं से खरीदा जाए। केस दर्ज होने के बाद मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने तीनों से जवाब मांगा है। बता दें कि पिछले तीन साल में आयुष विभाग ने 43 करोड़ की खरीदी में संजीवनी से सिर्फ 5.76 करोड़ की दवाएं ही लीं। शिकायत होने के बाद विभाग ने अब आनन-फानन में संजीवनी से दवाएं खरीदना शुरू कर दी है। अब तक 3.93 करोड़ की दवाएं खरीदीं जा चुकी हैं। नियम आने के बाद आयुष ने 2022-23 में 12.64 करोड़ की दवाएं खरीदीं, इसमें संजीवनी से 1.73 करोड़ की दवाएं खरीदीं गई...
Comments